बीत गई दिवाली, अब डिटॉक्स करने की बारी

दिवाली के बाद जरूरी है डिटॉक्सिफिकेशन
डिटॉक्स
अब डिटॉक्स की बारीडिटॉ​क्सिफिकेशन
Published on

त्योहार का मतलब है पकवान और मिठाई। दिवाली में तो तरह-तरह की मिठाइयां और पकवान बनते हैं। लड्डू, नमकीन, पूड़ी और कचौड़ी के लिए ना-ना करते हुए भी काफी कुछ खा लेते हैं। यही स्वादिष्ट खाना-पीना कई बार पेट पर भारी पड़ जाता है। कभी अपच, कभी गैस तो कभी थकान महसूस होती है। दरअसल इन दिनों शरीर में ज्यादा शुगर, मैदा और तेल इकट्ठा होकर टॉक्सिन की तरह असर करने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम त्योहार की खुशियां तो मनाएं, लेकिन बाद में शरीर को थोड़ा आराम दें और डिटॉक्स करें। आइए जानें कैसे-दिवाली के बाद जरूरी है डिटॉक्सिफिकेशन

डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है शरीर से उन हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालना, जो हमारे खानपान या लाइफस्टाइल की वजह से जमा हो जाते हैं। दिवाली में हम ढेर सारी मिठाइयां, तला हुआ खाना खाते हैं। ये चीजें शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ाती हैं, जिससे पाचन तंत्र खराब होता है। ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर का बैलेंस बिगड़ता है और थकान महसूस होने लगती है। डिटॉक्स करने से लिवर, किडनी और पेट को राहत मिलती है। ये प्रक्रिया शरीर को साफ करती है, इम्यूनिटी बढ़ाती है और त्वचा को चमक देती है। अगर डिटॉक्स न किया जाए तो इसके कारण वेट गेन और पाचन की समस्याएं हो सकती हैं।

क्या करें

डिटॉक्स सिर्फ खाने तक सीमित नहीं है, पूरी दिनचर्या बदलनी पड़ती है। सबसे जरूरी है 10-12 गिलास पानी पीना, क्योंकि ये टॉक्सिन्स को यूरिन और पसीने से बाहर निकालता है। रोज 30-45 मिनट की हल्की एक्सरसाइज जैसे वाक, योग या स्ट्रेचिंग करें, इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है।

नींद बहुत जरूरी है- 8 घंटे की भरपूर नींद लें, क्योंकि नींद में लिवर और ब्रेन सबसे तेजी से खुद को रिपेयर करते हैं। एक घंटे की भी अतिरिक्त नींद सुपरडिटॉक्स की तरह काम करती है। मेडिटेशन या डीप ब्रीदिंग से स्ट्रेस कम होता है, क्योंकि तनाव टॉक्सिन्स बढ़ाता है। इस दौरान स्मोकिंग और शराब से पूरी तरह दूरी बनाएं ।

क्या खाएं

डिटॉक्स में हल्का खाना, फाइबर और प्रोबायोटिक्स से भरपूर खाना लें। फल जैसे सेब, पपीता और केला एनर्जी देते हैं और पचने में आसान हैं। सब्जियां जैसे ब्रॉकली, पालक, चुकंदर और गाजर एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर हैं।

प्रोबायोटिक्स के लिए दही और छाछ लें, जो गुड बैक्टीरिया बढ़ाते हैं। लहसुन, प्याज और अदरक पाचन को बेहतर करते हैं। ग्रीन टी और हर्बल टी जैसे तुलसी या दालचीनी की चाय से एंटीऑक्सिडेंट्स मिलते हैं। प्रोटीन वाली चीजें जैसे मूंग दाल या सोयाबीन खाएं। इस दौरान अधिक तेल और मसाले अवॉइड करें।

नींबू और लहसुन

नींबू में विटामिन-C और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो लिवर को डिटॉक्स करने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पीने से पाचन सुधरता है और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं। लहसुन में सल्फर कंपाउंड्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं और लिवर को साफ करने में मदद करते हैं। इसे सलाद में कच्चा या सब्जी में पकाकर खा सकते हैं। दोनों मिलकर शरीर की इंफ्लेमेशन कम करते हैं और पाचन को दुरुस्त रखते हैं। हालांकि, इन्हें संतुलित मात्रा में ही खाएं।

3 दिन का डिटॉक्स प्लान

पहले 3 दिन का डिटॉक्स प्लान बना लीजिए। हर दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करें, हल्का खाना खाएं और रेगुलर एक्सरसाइज करें।

सावधानियां भी जरूरी

डिटॉक्स करते समय बैलेंस बनाए रखें। अगर डायबिटीज, हाइपरटेंशन या कोई और बीमारी है तो पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। दिन में एक-दो नींबू खाना पर्याप्त है। लहसुन ज्यादा खाने से गैस हो सकती है। इसलिए 2-3 कलियां ही खाएं। एक्सरसाइज हल्की रखें, बहुत एक्सरसाइज करने से थकान और कमजोरी हो सकती है। अगर चक्कर, कमजोरी या उल्टी जैसे लक्षण दिखें तो प्लान रोककर डॉक्टर से मिलें। बच्चों, बुजुर्गों या प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए माइल्ड प्लान चुनें। डिटॉक्स का मतलब भूखा रहना नहीं है, बल्कि हल्का और हेल्दी खाना है। इसलिए भूखे न रहें, हेल्दी और बैलेंस्ड खाना खाएं।

क्या न खाएं

डिटॉक्स के दौरान ऐसी चीजों से दूर रहें, जो पेट पर बोझ डालें या टॉक्सिन्स बढ़ाएं। मिठाइयां, तला हुआ खाना, मैदा, ज्यादा नमक, शराब और कैफीन वाली चीजें जैसे चाय-कॉफी अवॉइड करें। प्रोसेस्ड फूड जैसे चिप्स, बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक्स भी न लें, क्योंकि इनमें शुगर और केमिकल्स होते हैं, जो लिवर पर स्ट्रेस डालते हैं। ज्यादा स्टार्च वाले फूड जैसे आलू या व्हाइट ब्रेड भी कम करें, क्योंकि ये ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ाते हैं।

मस्तिष्क के लिए

दिवाली में ज्यादा खाने से हॉर्मोनल बैलेंस बिगड़ता है, जिससे चिड़चिड़ापन, तनाव या नींद की कमी हो सकती है। ब्रेन डिटॉक्स के लिए 10-15 मिनट मेडिटेशन या डीप ब्रीदिंग करें। ये दिमाग को शांत करता है और फोकस बढ़ाता है। एक घंटे की अतिरिक्त नींद ब्रेन को रिफ्रेश करती है। मोबाइल और स्क्रीन टाइम कम करें, ताकि मानसिक थकान कम हो। इससे न सिर्फ मूड बेहतर होता है, बल्कि अगले दिन के लिए एनर्जी भी बनी रहती है।

वजन घटाने वालों के लिए

वजन कम करना चाहते हैं तो खाने में फाइबर और प्रोटीन ज्यादा मात्रा में रखें। फल और सब्जियां जैसे सेब, पालक और ब्रॉकली खाएं। इससे पेट भरा रहेगा और इन्हें पचाना भी आसान होता है। प्रोटीन के लिए दाल, सोयाबीन या दही खाएं।

नींबू पानी और ग्रीन टी फैट बर्न करने में मदद करते हैं। ऑयली चीजें, चीनी और मैदा पूरी तरह अवॉइड करें। रोज 45 मिनट वॉक करें और 10-12 गिलास पानी पीएं। अगर आप ठीक तरह से डाइट प्लान फॉलो करें तो सिर्फ 3 दिन के प्लान से 0.5-1 किलो वजन कम कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in