आपके बाल भी हो रहे हैं सफेद तो जानिए क्या है कारण

नई दिल्ली : बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफ़ेद होना आम बात है, लेकिन आजकल छोटे बच्चों यहां तक कि स्कू‍ल में पढ़ने वाले बच्चों के भी बाल सफेद होने लगे है। न सिर्फ युवा, बल्कि टीएनएजर्स भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। सफेद बाल देखते ही हम इसका उपचार ढूंढने लग जाते हैं, लेकिन यह समस्या बदलती लाइफस्टा्इल, खान-पान की गलत आदतों और तनाव के कारण होती है। इसके लिए हमारी डाइट और आदतें जिम्मेदार हैं, लेकिन इसके अलावा भी बहुत से कारण होते हैं।

विटामिन की कमी
ज्यादातर लोगों के शरीर में विटा‍मिन डी की कमी पाई जाती है और इससे हडि्डयां कमजोर होने लगती है और इससे बाल भी सफेद होने लगते हैं। विटामिन की जरूरत सिर्फ हेल्दी बॉडी के लिए ही नहीं, बल्कि हेल्दी बालों के लिए भी होती है। कुछ रिसर्च के मुताबिक अगर आपके शरीर में विटामिन बी-6, बी-12, बायोटिन, विटामिन-डी या विटामिन ई की कमी है तो आपके बाल समय से पहले सफेद होने की समस्या सामने आ सकती है।

अनुवांशिक कारण
साल 2013 में प्रकाशित इंडियन जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी, न्यूरोलॉजी और लेप्रोलॉजी के अनुसार आजकल बाल जल्दी सफ़ेद होना एक आम समस्या है। समय से पहले बाल सफेद होने के पीछे अनुवांशिक कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। अगर आपके परिवार में बाल समय से पहले सफ़ेद हो जाते हैं या झड जाते हैं तो आपके भी बाल उम्र से पहले झड़ या सफेद हो सकते हैं।

तनाव या नींद की कमी
बालों के सफ़ेद होने का कारण तनाव भी है। नौकरी या बिजनेस की परेशानियों के चलते अक्सर लोग तनाव से घिरे रहते हैं और इसके बारे में लगातार सोचते रहने से आपके ब्रेन सेल्सै पर असर पड़ता है। इसके अलावा कम नींद के कारण भी बालों पर असर पड़ता है। अगर आपको अच्छे और सुंदर बाल चाहिए तो आपको अपनी नींद पर भी ध्यान देना होगा।

बालों में तेल की कमी
आजकल लड़कियां बालों में तेल लगाने से बचती हैं, लेकिन ऑयलिंग करना बालों के लिए बेहद जरूरी होता है। कम से कम आपको हफ्ते में 1 बार बालों में तेल लगाकर इसकी मसाज जरूर करनी चाहिए। इससे बालों की अच्छीक ग्रोथ के साथ-साथ बाल समय से पहले सफेद नहीं होंगे।

शैंपू का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल
केमिकल वाले शैंपू या हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेसमाल ज्यादा करती हैं तो इसका असर आपके बालों की हेल्थ पर पड़ सकता है और वह समय से पहले सफेद हो सकते हैं। इसलिए इन सभी केमिकल युक्ति हेयर केयर प्रोडक्टइ के बहुत ज्याीदा इस्ते माल से बचें और अपने बालों को सफेद होने से बचाएं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Dacoity in Kharagpur : खड़गपुर के ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े डकैती, गोली भी चली

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर के खड़गपुर के गोलबाजार इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक आभूषण की दुकान में डकैती का प्रयास किया गया। डकैती को आगे पढ़ें »

ऊपर