आपकी दांतों से पता चलता है दिल का स्वास्थ, जानिए

नई दिल्ली : हम सभी दिनभर कुछ ना कुछ खाते रहते हैं, लेकिन दातों की सफाई को लेकर लापरवाह होते हैं। दांत स्वस्थ हो तो ना सिर्फ अच्छे दिखते हैं, बल्कि कई तरह कि समस्या भी दूर रहती है। एक रिसर्च के मुताबिक हेल्दी हार्ट के लिए दांतों को रोजाना अच्छे से ब्रश करें। इससे ना सिर्फ दांत सस्थ रहेंगे बल्कि दिल भी स्वस्थ रहेगा।

यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रीवेंटिव कार्डियोलॉजी में प्रकाशित एक लेख के मुताबिक दांतों में ब्रश करने से अनियमित हार्टबीट और हार्ट फेल होने का खतरा कम होता है। दांतों को साफ़ रखने से हार्ट डिजीज का खतरा भी कम होता है। एक स्टडी के मुताबिक दांतों को साफ ना रखने से खून में बैक्टीरिया चले जाते हैं, जिससे शरीर में जलन का अहसास होता है और हार्ट फेल ( दिल की खून पंप करने की क्षमता का बाधित हो जाना) होने का खतरा बढ़ जाता है।

सही तरीके से करें ब्रशिंग
दांतों की सही सफाई के लिए ब्रश साफ-सुथरा होना जरूरी है। हर तीन महीने पर अपना ब्रश बदल लें, इससे दांतों में बैक्टीरिया ग्रोथ होने की आशंका नहीं रहती। ब्रश दाँतों के हिसाब से ही लें। ब्रश को नियमित रूप से साफ करना भी बहुत महत्वपूर्ण है।

ऐसे करे दांतों की सफाई
दाँतों को अच्छे से साफ करने के लिए ब्रश में मटर के बराबर पेस्ट लें, उसे दांतों पर गोल-गोल घुमाते हुए ब्रश करें। इससे इससे दांतों के बीच फंसी गंदगी साफ हो जाती है और बैक्टीरिया की ग्रोथ नहीं करते। मुंह के हर हिस्से में 12-15 सेकेंड ब्रशिंग करें।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुजरात पुलिस ने आतंकी पन्नू के खिलाफ दर्ज की FIR, क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर दी थी धमकी

अहमदाबाद: प्रतिबंधित संगठन सिक्ख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ गुजरात पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पन्नू ने बीते कुछ दिनों आगे पढ़ें »

ऊपर