कोलकाता : देवों के देव महादेव को बहुत दयालु माना जाता है। कहा जाता है कि शिवलिंग पर सिर्फ एक लोटा जल चढ़ाने से ही महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। शिव जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए सोमवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है। इस दिन शिव जी के भक्त व्रत रखते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं। कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सोमवार के दिन व्रत रखती हैं। ज्योतिष शास्त्र में शिव जी से जुड़े ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिससे न केवल मनचाहा जीवनसाथी मिलता है बल्कि हर मनोकामना भी पूरी होती है। आइए जानते हैं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सोमवार के उपाय…
शिवलिंग पर चढ़ाएं केसर मिश्रित दूध
यदि आपके विवाह में देरी हो रही है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाएं। इससे शिव जी प्रसन्न होते हैं और जल्द ही शुभ शादी के योग बनने लगते हैं।
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए उपाय
यदि आप मनचाहा जीवन साथी पाना चाहते हैं तो गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस में शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग को सोमवार के दिन पढ़ें। साथ ही शिव जी से अच्छे जीवन साथी की कामना करें। ऐसा करने से शिव जी प्रसन्न होकर जल्द आपकी मनोकामना पूरी करंगे।
शिवलिंग का करें रुद्राभिषेक
सोमवार के दिन शिव जी के मंदिर में जाकर पांच फलों के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे न केवल जल्द विवाह के योग बनते हैं, बल्कि आपके ऊपर आने वाले संकट भी आपसे दूर हो जाते हैं।
मनोकामना पूर्ति के लिए
भगवान शिव के मंत्र ‘ॐ नम: शिवाय’ को बेहद चमत्कारी माना जाता है। शिव जी का यह मंत्र समस्याओं से मुक्ति दिलाने के साथ ही हर मनोकामना को भी पूर्ण करता है। इसलिए हर सोमवार इस मंत्र का जाप जरूर करें।