दिवाली की रात धनतेरस पर खरीदे गए सोने-चांदी के सिक्के से करें ये उपाय, खुल जाएगा भाग्य | Sanmarg

दिवाली की रात धनतेरस पर खरीदे गए सोने-चांदी के सिक्के से करें ये उपाय, खुल जाएगा भाग्य

Fallback Image

कोलकाता: दिवाली के दिन की शुरुआत धनतेरस से होती है। कहा जाता है कि धनतेरस के मौके पर खरीदे गए सिक्के के अचूक उपाय दिवाली की रात को करें तो बहुत लाभ होता है। आपको बताते हैं कि किस तरह ये उपाय करने से आपके कारोबार समेत कई चीजों में तरक्की हो सकती है।

कारोबार में तेजी से वृद्धि 
धनतेरस के दिन जो भी चीजें खरीदी जाती हैं उनकी दिवाली की रात को पूजा की जाती है। सोने और चांदी के जो सिक्के धनतेरस के दिन खरीदे जाते हैं उनकी भी पूजा की जाती है। इसी के साथ दिवाली के दिन सिक्कों से जुड़े कुछ उपाय भी किए जाते हैं ताकि आर्थिक स्थिति ठीक की जा सके और धन और कारोबार में तेजी से वृद्धि आ सके।

चांदी या सोने के सिक्के उपाय
बिजनेस और अपने घर में स्थाई रूप से धन की वृद्धि चाहिए तो दिवाली की रात को लक्ष्मी पूजा करते समय एक कटोरी लें और चावल से उसे आधा भर दें। अब धनतेरस के दिन खरीदे गए सिक्के को इन चावलों पर रखें और कटोरी को ढंक दें। लक्ष्मी जी के आगे जलाए गए घी के दीए को चावल वाली कटोरी के ऊपर रख दें। इसे भी किसी चीज से ढंक दे। थोड़ी देर में दीपक बुझ जाएंगे। इस कटोरी को इसी तरह रहने दें और भईया दूज के दिन ही इसे खोलें। भईया दूज के दिन उसमें से सिक्का निकालें और तिजोरी में रख दें। चावलों को भी लाल रंग के कपड़े में बांधें और अच्छे से तिजोरी में रख दें। सालभर आपके घर और बिजनेस में आर्थिक स्थिति खराब नहीं होगी।

 

 

Visited 136 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर