जयपुर: राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक नई पहल की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 9 से 11 दिसंबर को आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक सम्मेलन की तैयारी के दौरान यह जानकारी दी कि राज्य सरकार विभिन्न देशों में ‘रोड शो’ का आयोजन करेगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय में मंगलवार रात हुई बैठक में शर्मा ने बताया कि ‘राइजिंग राजस्थान’ सम्मेलन से राजस्थान में निवेश के नए अवसर उत्पन्न होंगे। इसके तहत 9 और 10 सितंबर को दक्षिण कोरिया और 11 से 13 सितंबर तक जापान में निवेशक ‘रोड शो’ आयोजित किए जाएंगे। इन रोड शो के माध्यम से निवेशकों को बुनियादी ढांचा, रसायन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रसंस्करण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आगे की योजना के तहत, राज्य सरकार ब्रिटेन, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात में भी इसी तरह के निवेशक रोड शो आयोजित करेगी। इसके अतिरिक्त, दिल्ली में भी इस माह एक रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिससे निवेशकों को राज्य के विकास अवसरों के बारे में जागरूक किया जाएगा।