‘भाजपा के किसी नेता से कोई सम्पर्क नहीं है’
हावड़ा : पार्टी के किसी बात से दुखी भी हूं तो पार्टी नहीं छोड़ूगा, यह कहना है हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी का। प्रसून ने कहा कि उनके जिले में इतने बदलाव हो गये और इसकी जानकारी उन्हें पार्टी के कर्मियाें से होती है। हावड़ा के नेताओं से यह जानकारी नहीं दी जाती। वहीं पार्टी भी अगर जिले को लेकर कोई फैसला करती भी है तो उनसे सम्पर्क नहीं करती है। इन बातों से थोड़ा दुखित हूँ। उन्होंने कहा कि कम से कम पार्टी के शीर्ष नेता उन्हें मैसेज कर यह जानकारी दे सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि पार्टी के किसी बात से अगर नाराज भी हूं तो पार्टी नहीं छोड़ूगा।