
गुमलाः हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं, और एक साथ पिछले पांच साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहें है। अब शादी करना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए हमारे बीच धर्म आड़े आ रहा है। इसलिए इसाई धम्र अपनाने की अनुमति दी जाए। यह कहना कामडारा थाना क्षेत्र की एक लड़की का है। लड़की ने उपायुक्त के साप्ताहिक जनता दरबार में आवेदन पत्र देकर धर्मांतरण की अनुमति मांगी है। युवती जयमुनी ने आवेदन पत्र में कहा है कि व स्वदेच्छा से धर्म स्वीकार करना चाहती है।
आवश्यक कार्रवाई का दिया निर्देश
उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप को दिए आवेदन में उसने कहा है कि वह ललन बारला नाम के युवक के साथ पिछले पांच वर्षो से लिवइन में रह रही है। वह उससे शादी करना चाहती है। इसलिए उसे इसाई धर्म अपनाने की अनुमति दी जाए। अपर समाहर्ता ने इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन आवेदिका महिला को दिया है।