
राजस्थान : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की सभा में शामिल होने जा रहे राजस्थान के पूर्व जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत को ग्रामीणों ने जमीन पर नाक रगड़ कर माफी मांगने पर मजबूर कर दिया। सभा में जाते वक्त झोसावा गांव के पास उनकी गाड़ी से ग्रामीणों पर कीचड़ उछल गया था। ग्रामीणों ने 2 किमी तक पीछा कर उनकी गाड़ी का पीछा कर रुकवाया और बहस करने लगे। आखिर रोत को ग्रामीणों से नाक रगड़कर माफी मांगनी पड़ी। हालांकि लोगों के हंगामा करने पर रोत ने माफी मांगी लेकिन ग्रामीण नहीं माने।
कांग्रेस ने बताया सियासी षड्यंत्र –
कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने इसे सियासी षड्यंत्र और कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश बताई जबकि रोत बार-बार माफी मांग रहे थे। मैंने घटना के तत्काल बाद ही उन लोगों से माफी मांग ली थी। लेकिन वे लोग मारने पर उतारू हो गए थे और इस बात की जिद कर रहे थे कि मैं उनके सामने अपनी नाक रगडूं। मैं बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था क्योंकि मुझे सचिन की सभा में भी जाना था। इस कारण मैंने नाक रगड़ कर माफी मांग ली। यदि भाजपा सरकार ने सड़कों का काम ठीक से किया होता तो यह दिन नहीं देखने पड़ते।