
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी संत कबीर नगर के मगहर में कबीर की मजार पर पहुंचे और वहां तैयारियां का जायजा लिया। इस दौरान मजार के एक मौलवी ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की, लेकिन योगी ने मौलवी का हाथ पकड़कर टोपी को दूर कर दिया। विदित है कि इससे पूर्व वर्ष 2011 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिन के सद्भावना उपवास के दौरान एक मुस्लिम मौलाना की ओर से दी गई टोपी नहीं पहनी थी।
संत कबीर दास के मजार पर चादर चढ़ाएंगे
प्रधानमंत्री संत कबीर दास की 500वीं पुण्यतिथि पर उनकी परिनिर्वाण स्थली पर जाकर उनकी मजार पर चादर चढ़ाएंगे। साथ ही वह कबीर अकादमी का शिलान्यास करेंगे। मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसे भाजपा 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रचार की शुरूआत के रूप में देख रही है।