
नई दिल्लीः फेक न्यूज के चलते अफवाहों पर रोक लगाने के लिए व्हाट्सएप के सीईओ क्रिस डेनियल ने मंगलवार को दिल्ली में देश के आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों ने सोशल मीडिया साइट व्हाट्सएप पर विभिन्न सुरक्षा उपायों और अफवाह फैलाने वाले फेक न्यूज पर रोकथाम के लिए चर्चा की।
3 बिंदुओं पर काम करने पर विचार
बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि उन्होंने व्हाट्सएप के सीईओ से फेक न्यूज और अफवाहों की रोकथाम के लिए जरूरी 3 बिंदुओं पर काम करने को कहा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने उनसे (क्रिस डेनियल) भारत के लिए व्हाट्सएप ग्रीवांस अफसर नियुक्त करने, फर्जी संदेशों के मूल स्त्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी समाधान खोजने को कहा गया।
फेक मैसेज से देश में बढ़ी है मॉब लिन्चिंग और अपराध
विदित है कि पिछले दिनों व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया बेवसाइट पर फेक मैसेज और अफवाहों के कई मामले सामने आए थे। इससे देश के कई हिस्सों में तनाव और मॉब लिन्चिंग (भीड़ हिंसा) की कई घटनाएं हुई थी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तब व्हाट्सएप से इन्हें रोकने की दिशा में सख्त और प्रभावी कदम उठाने को कहा था।