
हैदराबादः हैदराबाद पुलिस उपायुक्त अंजनी कुमार ने पत्रकारों से कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने निजाम संग्रहालय में चोरी के मामले को सुलझाते हुए 2 हिस्ट्रीशीटर आरोपितों को मोहम्मद गौस पाशा (23) और उसके रिश्तेदार मोहम्मद मुबीन (24) को शहर के हिमायत सागर इलाके से गिरफ्तार कर उनके पास से हीरे लगे सोने के टिफिन बॉक्स सहित चोरी हुईं वस्तुएं भी बरामद की।
उन्होंने बताया कि 3 डिब्बों वाले इस सोने के टिफिन बॉक्स में 1950 ग्राम के अमूल्य हीरे और माणिक लगे हुए हैं, कीमती पत्थर लगा सोने का एक कप और प्याला और सातवें निजाम नवाब मीर उस्मान अली खान बहादूर की सोने की चाय की चम्मच भी बरामद की गयी। चोरों ने इसे राजेंद्र नगर के पास एक गड्ढे में छिपाया था। पुलिस का 15 सदस्यीय दल 2 सितंबर से चोरों की तलाश में जुटा था।