
शिवपुरीः देश में 4 दिन बाद आने वाले गणेश चतुर्थी के चलते मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बेची जाने वाली गणेश प्रतिमाओं मूर्तिकार गैस सिलेंडर से सुखा रहे हैं। राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण प्रतिमा को सूखाना मूर्तिकारों के सामने समस्या खड़ी कर रहा है। मूर्तिकार मूर्तियों को न तो सुखा पा रहे हैं और न ही उन्हें रंग पा रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं से अग्रिम पैसे ले चुके मूर्तिकारों ने यह कदम उठाया। मूर्तिकारों के परिवार का साल भर का भरण पोषण इसी कमाई के जरिए चलता है। कई मूर्तिकार घर के कूलर और पंखे से मूर्तियों को सुखा रहे हैं।