
इंदौर : केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने चर्चित ‘मी-टू कैंपेन’ के संबंध में कहा है कि गलत व्यवहार और अपराध के खिलाफ बोलने का सभी को संवैधानिक अधिकार प्राप्त है।
स्मृति ईरानी ने यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित ‘कमल शक्ति संवाद’ कार्यक्रम में शुक्रवार देर शाम सामाजिक संगठनों की महिलाओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मी-टू कैंपेन के तहत सामने आये सभी मामलों में कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच करायी जाएगी। स्मृति ने कहा कि बालिकाओं से दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को मौत की सजा देने का निर्णय सरकार ले चुकी है। लेकिन परिवर्तन की शुरुआत हमारे अपने घरों से होती है। इसलिए हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए। अपने घर के लड़कों को अच्छे संस्कार देंगे तो वह अन्य घरों की महिलाओं का भी सम्मान करेंगे।