फर्जी बैंक मैसेज दिखाकर आभूषण व्यवसायी से ठगकर ले गया गहना

सर्वे पार्क थाने में ज्वेलर ने दर्ज करायी शिकायत
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : सर्वे पार्क थानांतर्गत संतोषपुर इलाके में एक ज्वेलर को एक शातिर ठग ने फर्जी बैंक क्रेडिट मैसेज दिखाकर 94,000 रुपये का चूना लगाया और महंगा गहना लेकर फरार हो गया। यह घटना रविवार शाम करीब 7:30 बजे कालिकापुर मुखर्जी रोड स्थित एनसीपी ज्वेलर्स में हुई। पीड़ित आभूषण व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

क्या है पूरा मामला

सोनारपुर के ग्रीन एवेन्यू इलाके के रहनेवाले सुबीर पाल (49) ने पुलिस को बताया कि एक मध्यम आयु का व्यक्ति उनकी दुकान पर ग्राहक बनकर आया और एक लाख रुपये तक की कलाई की ज्वेलरी खरीदने की इच्छा जतायी। आरोपित, जिसने अपना नाम विक्रम सिंह बताया, ने गहना खरीदने की हामी भरते हुए कहा कि वह ऑनलाइन भुगतान करेगा। कुछ ही देर बाद पाल के मोबाइल पर एक एसएमएस आया, जिसमें दिखाया गया कि उनके खाते में आईएमपीएस के जरिए 94,000 रुपये ट्रांसफर किये गये हैं। यह मैसेज किसी 6 अंकों वाले नंबर से आया था, जो सामान्यत: बैंकों के अलर्ट भेजने वाले सेंडर आईडी जैसा लगता है। मैसेज देखकर विश्वास करते हुए पाल ने गहना उस व्यक्ति को सौंप दिया। लेकिन बाद में जब उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की तो पता चला कि कोई राशि उनके खाते में जमा नहीं हुई है। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने फौरन पुलिस से संपर्क किया। पाल ने बताया, उस व्यक्ति ने पहले यूपीआई से भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन कहा कि मेरे बैंक खाते में कुछ दिक्कत आ रही है। फिर उसने मेरा खाता नंबर लिया और कहा कि उसकी पत्नी रकम ट्रांसफर करेगी। कुछ देर बाद ही मुझे फर्जी मैसेज मिला और मैंने गहना सौंप दिया। पुलिस ने सर्वे पार्क थाना में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित ने जो पता दिया था वह उत्तर 24 परगना के अरियादह इलाके का था, लेकिन वह भी फर्जी निकला। जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह व्यक्ति किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो व्यापारियों को फर्जी बैंक मैसेज भेजकर ठगता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in