तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

दक्षिण 24 परगना : सोमवार की सुबह बजबज ट्रंक रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हादसे में एक 32 वर्षीय युवक झंटू नस्कर की मौत हो गई। झंटू पुरातन डाकघर इलाके का निवासी था। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे वह किसी काम से सड़क पार कर रहा था, तभी महेशतल्ला के करबला इलाके के पास अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि झंटू कुछ मीटर दूर जा गिरा और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति बहुत अधिक थी और चालक नियंत्रण खो बैठा था। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए झंटू को उठाकर बजबज ईएसआई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर फैलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। झंटू अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही महेशतल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है ताकि कार और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कार अत्यधिक तेज रफ्तार से चल रही थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर यातायात व्यवस्था को सख्त किया जाए, क्योंकि इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने कहा कि यदि स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती समय रहते की जाती, तो शायद यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in