डिजिटल अरेस्ट के नाम पर महिला से 19 लाख की ठगी

दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर महिला से की ठगी
Digital Arest
प्रतीकात्मक तस्वीर
Published on

कोलकाता : करया थाना इलाके में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 19.10 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। घटना को लेकर पीड़िता महमूदा नसरीन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके नाम पर एक पार्सल जब्त किया गया है, जिसमें संदिग्ध सामान बरामद किए गए हैं। इसके बाद कॉल एक दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया गया, जिसने खुद को दिल्ली पुलिस का डीएसपी बताया। महिला को बताया गया कि उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई में शिकायत दर्ज है और अगर वह सहयोग नहीं करती तो उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया जाएगा।

वीडियो कॉल पर मांगी बैंक खाते की जानकारी

महिला को कमरे में बंद होकर बात करने को कहा गया। अभियुक्तों ने वीडियो कॉलिंग के जरिये उसका आधार कार्ड दिखाने को कहा। इसके बाद उनसे बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी गई और कहा गया कि यदि वह अपनी बेगुनाही साबित करना चाहती है, तो उसे पैसे ट्रांसफर करने होंगे। अभियुक्तों ने महिला को बैंक जाने और वहां से 19 लाख 10 हजार रुपये निकालकर बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा। अभियुक्तों ने उसे यह भी बताया कि यदि बैंक अधिकारी कारण पूछे, तो वह इलाज के लिए पैसे निकालने की बात कहे। कॉल करने वालों ने भरोसा दिलाया कि यह केवल अकाउंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा है और पैसे उसे तुरंत वापस कर दिए जाएंगे। इसके बाद महिला ने बताए गए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए।

जब पैसे नहीं लौटे, तब जाकर टूटा भ्रम

कई दिन बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिले, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद महिला ने करया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजैक्शन के आधार पर आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in