पत्नी की हत्या, पति ने किया आत्मसमर्पण

डायमंड हार्बर के नेतड़ा इलाके की घटना अभियुक्त को सात दिनों की पुलिस हिरासत
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

डायमंड हार्बर : वैवाहिक कलह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर डायमंड हार्बर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। यह घटना डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र के नेतड़ा दक्षिण शेओरदा बांकीरमोड़ गांव में हुई। पुलिस ने अभियुक्त पति साबिर मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। साबिर पेशे से दर्जी है और घर से ही काम करता था। मृतका का नाम ताजलिमा बीबी (21 वर्ष) था। जानकारी के अनुसार, कुछ वर्ष पहले हटुगंज निवासी ताजलिमा की शादी नेतड़ा के दक्षिण शेओरदा गांव के साबिर मोल्ला के साथ हुई थी। दंपति की चार साल की एक बेटी भी है। लंबे समय से साबिर और ताजलिमा के बीच अनबन चल रही थी। इस कारण ताजलिमा अपने मायके चली गई थी, लेकिन साबिर उसे वापस घर ले आया। इसके बावजूद, कथित तौर पर उत्पीड़न जारी रहा। बुधवार को साबिर अपनी बेटी को स्कूल से लेकर ससुराल छोड़ आया। रात में दंपति के बीच फिर झगड़ा हुआ। आरोप है कि साबिर ने ताजलिमा की पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, साबिर ने उसी रात थाने में आत्मसमर्पण कर बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर शव घर में छोड़ दिया और घर को ताला लगाकर थाने आया। उसने घर की चाबी भी पुलिस को सौंप दी। पुलिस साबिर के घर पहुंची और ताला खोलकर ताजलिमा का शव बरामद किया। शव पर कई चोटों के निशान थे। डायमंड हार्बर पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साबिर को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है। यह घटना क्षेत्र में वैवाहिक कलह के गंभीर परिणामों को उजागर करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in