

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
कैनिंग: कैनिंग महकमा अस्पताल परिसर में बुधवार दोपहर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। मामला कैनिंग थाना क्षेत्र के मातला ग्राम पंचायत अंतर्गत थुमकाठी गांव का है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी दीपक राज ने अपने चचेरे भाई विद्युत राज पर आरोप लगाया है कि वह शराब के नशे में उसकी पत्नी को गाली देता था और अभद्र व्यवहार करता था। बुधवार दोपहर को भी कथित रूप से ऐसी ही घटना हुई। दीपक ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ और हाथापाई के दौरान दीपक घायल हो गया। इसके बाद दोनों परिवार इलाज के लिए कैनिंग महकमा अस्पताल पहुंचे। हालांकि, अस्पताल परिसर में दोनों पक्षों के बीच फिर बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। कुछ ही देर में वहां अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल के मरीज और परिजन भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे। सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। बाद में अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि, विद्युत राज ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। दोनों परिवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ कैनिंग थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह घटना पारिवारिक विवाद का परिणाम प्रतीत होती है, लेकिन हर पहलू की जांच की जा रही है। फिलहाल अस्पताल परिसर में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति दोबारा न बिगड़े।