

कोलकाता: महानगर के पर्णश्री थाना इलाके में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सरकारी बैंक में फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर लाखों रुपये का लेनदेन किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम देवज्योति जाना, दीपक राय और कार्तिक साव बताए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पर्णश्री के डीएच रोड स्थित एक सरकारी बैंक के चीफ मैनेजर रजतब्रत सरकार ने बैंक प्रबंधन को बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उनकी शाखा में कई फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर बड़े पैमाने पर लेनदेन कर रहे हैं। बैंक अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में पाया कि इन अकाउंटों के जरिए असामान्य रूप से बड़ी धनराशि का लेनदेन किया जा रहा था। बैंक ने कुछ ही दिनों के भीतर संदिग्ध लेनदेन पर नजर रखते हुए संबंधित बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
बैंक प्रबंधन का आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी अकाउंट खोलने के लिए बैंक अधिकारियों पर दबाव बनाया और उन्हें धमकी भी दी। शिकायत मिलने के बाद पर्णश्री थाना के ओसी सत्यप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। पुलिस टीम ने तेज़ी से जांच करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि फर्जी अकाउंट में किस प्रकार का लेनदेन हुआ और यह कितने पैमाने पर वित्तीय अपराध से जुड़ा था। इसके अलावा पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या आरोपियों ने इस घोटाले में किसी और व्यक्ति या संगठन को शामिल किया था।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और बैंकिंग प्रणाली की गंभीरता पर सवाल उठाए हैं। बैंक अधिकारी और पुलिस दोनों ही मामलों की गहन जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे धोखाधड़ी के प्रयास को रोका जा सके।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बैंक अकाउंट और लेनदेन पर सतर्क रहें और किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत बैंक अथवा पुलिस को दें। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही मामले का पूरी तरह से पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है।