
कोलकाता : कोलकाता के द बीएसएस स्कूल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ”शेरा विद्यालय” (सर्वश्रेष्ठ विद्यालय) के पुरस्कार से नवाजा। यह कार्यक्रम धन्यधान्य सभागार में आयोजित हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता सेन के साथ-साथ उप प्रधानाचार्य सुदेशना बनर्जी, अकादमिक समन्वयक डी. मित्रा और दो छात्र इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की ओर से कहा गया कि बीएसएस स्कूल, अपने आदर्श वाक्य “उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता” के साथ, पिछले 73 वर्षों से बालिकाओं के लिए शिक्षा का प्रसार करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मान्यता हमारे इस विश्वास को पुनः स्थापित करती है कि “भारत का भविष्य इसकी कक्षाओं में आकार ले रहा है।” इस नई सहस्राब्दी के तीसरे दशक में अपने विद्यार्थियों को आकार देने वालों और नेताओं के रूप में अपना उचित स्थान लेने के लिए आगे बढ़ते हुए देखकर, हमें विश्वास है कि हमने जो बीज बोए हैं, वे आने वाले वर्षों में समृद्ध फसल प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा, 5 सितम्बर एक विशेष दिन है क्योंकि इस दिन हम अपने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनका सम्मान करते हैं, लेकिन इस वर्ष इस सम्मान ने हमारे सम्पूर्ण विद्यालय को एक नए जोश एवं उत्साह से भर दिया।