कालीघाट में दर्शन करने से पहले पकड़े गये गैंगस्टर

डीडवाना में जिम मालिक की हत्या का है आरोप

कालीघाट में दर्शन करने से पहले पकड़े गये गैंगस्टर
Published on

कोलकाता : फूलबागान थाने की पुलिस द्वारा गुरुवार की रात सॉल्टलेक से गिरफ्तार किये गये तीनों सुपारी किलर कालीघाट मंदिर में दर्शन करने के लिए कोलकाता आये थे। हालांकि मंदिर में दर्शन करने से पहले ही तीनों गिरफ्तार हो गये। तीनों अभियुक्तों का तार रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा है। सूत्रों के अनुसार अभियुक्तों ने उक्त दावा पुलिस के समक्ष किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम महेश गुर्जर, गणपत गुर्जर और धर्मेन्द्र गुर्जर हैं। तीनों सुपारी किलरों का एक साथी अब भी फरार है। शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में पेशी पर जज ने उन्हें पांच दिनों में राजस्थान के कुचमां कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। राजस्थान पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर 1-1लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

रोहित गोदारा गैंग के शॉर्प शटर हैं अभियुक्त

यह गिरोह राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के इशारे पर 7 अक्टूबर को कुचमां थाना क्षेत्र के एक जिम मालिक रमेश रुलानिया की हत्या करने के बाद 'कट रूट' से कोलकाता भागा था। हत्या के मास्टरमाइंड रोहित गोदारा और उसके साथी वीरेंद्र चरण पर राजस्थान पुलिस ने केस दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, हत्या से पहले रोहित ने रुलानिया समेत कुछ कारोबारियों को फोन कर मोटी रकम ऐंठने की कोशिश की थी। रुलानिया ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद गोदारा ने गुर्जर पाड़वी के चार हत्यारों को सुपारी दी।

तिरुपति, पुरी और देवघर होकर पहुंचे थे कोलकाता

पुलिस सूत्रों के अनुसार राजस्थान में व्यवसायी की हत्या करने के बाद तीनों तिरुपति भाग गये थे। वहां पर अभियुक्तों ने सिर मुंड़वाया। इसके बाद वे लोग पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचे। पुरी के बाद तीनों देवघर पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना करने के बाद कोलकाता पहुंचे थे। कोलकाता में तीनों अ्भियुक्त कालीघाट मंदिर में दर्शन करने के लिए आये थे लेकिन उससे पहले ही तीनों गिरफ्तार कर लिये गये।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in