दक्षिण में फिलहाल बारिश जारी, उत्तर बंगाल में मौसम सुधार की ओर

उत्तर बंगाल में बारिश की संभावना कम दक्षिण बंगाल में धीरे-धीरे बारिश की मात्रा में होगी कमी
दक्षिण में फिलहाल बारिश जारी, उत्तर बंगाल में मौसम सुधार की ओर
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उत्तर बंगाल में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश और जलजमाव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। जगह-जगह भूस्खलन, सड़कें क्षतिग्रस्त और जनसंपर्क बाधित हो गया था। इस प्राकृतिक आपदा के बीच अब मौसम विभाग ने राहतभरी खबर दी है। विभाग के मुताबिक उत्तर बंगाल में आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी और मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो चुका है और वह बिहार में एक सामान्य चक्रवात के रूप में तब्दील हो गया है। इसका असर अब उत्तर बंगाल पर कम होता दिख रहा है, जिससे वहां बारिश की संभावना भी घट गई है।

हालांकि दक्षिण बंगाल में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा। कोलकाता समेत दक्षिण के अधिकांश जिलों में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, लेकिन मात्रा में धीरे-धीरे कमी आएगी। आज, मंगलवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।

बुधवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नदिया, झारग्राम, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है। आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इस बीच, कोलकाता में सोमवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान सतर्क रहें और मौसम विभाग के अपडेट पर नजर रखें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in