छठ पूजा को लेकर बजबज में तैयारियां तेज

बजबज पालिका के चेयरमैन गौतम दासगुप्ता
बजबज पालिका के चेयरमैन गौतम दासगुप्ता
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

बजबज : लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर बजबज नगरपालिका ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस वर्ष छठ पूजा का संध्या अर्घ्य 27 अक्टूबर को और प्रात: अर्घ्य 28 अक्टूबर को अर्पित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका ने गंगा तट के सभी प्रमुख घाटों पर सफाई और मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। पालिका के चेयरमैन गौतम दासगुप्ता ने बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर बजबज क्षेत्र के प्रमुख घाटों—बीबी ग्राउंड घाट, ओरियंट घाट, लोथियन घाट, बजबज थाना घाट, बजबज कालीबाड़ी घाट, बालू घाट और चिपयार्ड घाट—पर विशेष तैयारियाँ चल रही हैं। इन घाटों पर हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु और छठव्रती पहुंचते हैं, इसलिए इस बार स्वच्छता, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

चेयरमैन ने कहा कि नगरपालिका की प्राथमिकता श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम वातावरण उपलब्ध कराना है। इसके तहत घाटों की सफाई के साथ-साथ टूटी हुई सीढ़ियों और अस्थायी घाटों की मरम्मत भी तेजी से की जा रही है। बीबी ग्राउंड में अस्थायी घाट का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने के चरण में है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा, प्रकाश और स्वच्छता पर विशेष जोर पालिका की ओर से सभी घाटों पर पेयजल, प्रकाश और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर छठ के दौरान पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीमों को भी तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगरपालिका और पुलिस प्रशासन के बीच संयुक्त बैठक की गई है। अधिकारियों ने बताया कि छठ पर्व के दिनों में गंगा तटों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और संवेदनशील घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पालिका प्रशासन का कहना है कि स्वच्छता और सुव्यवस्था के माध्यम से श्रद्धालुओं को एक सुखद और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना उनका मुख्य लक्ष्य है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in