

कोलकाता: धनतेरस और दीपावली को लेकर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। लालबाजार मुख्यालय की ओर से खास रणनीति तैयार की गयी है ताकि त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो। लालबाजार सूत्रों के अनुसार इस बार हाईराइज बिल्डिंगों पर ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी, ताकि छतों पर अवैध रूप से पटाखे जलाने वालों पर नजर रखी जा सके। खासकर रात के समय ड्रोन सक्रिय रहेगा। पुलिस की ओर से संकरी गलियों में ऑटो के जरिए गश्त की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा बाइक पेट्रोलिंग और नाका चेकिंग भी पूरे शहर में जारी रहेगी। मेट्रो स्टेशन, मंदिरों और प्रमुख बाजारों जैसे बड़ाबाजार, हाटबाजार और लक्ष्मी मंदिर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। धनतेरस पर खास तौर से बाजारों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है।
हाईराइज बिल्डिंगों में होगी जागरूकता बैठक
पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि रात 8 बजे से 10 बजे तक ही ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति होगी। तय समय के बाहर अगर कोई पटाखा जलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि वे केवल ग्रीन पटाखे ही खरीदें और जलाएं। स्काई लैंटर्न और प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा हर साल की तरह इस साल भी हाईराइज ब्लिडिंग में ग्रीन पटाखों को लेकर पुलिस की ओर से बैठक की जाएगी। बैठक के दौरान लोगों को ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कोलकाता से लेकर सीमांत इलाकों में पुलिस का विशेष अभियान
लालबाजार की ओर से महानगर में अवैध पटाखे और स्काई लैंटर्न बेचने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। गत 20 सितंबर से गुरुवार तक पुलिस ने अवैध पटाखे बेचने को लेकर 29 एफआईआर दर्ज की है। इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस दौरान 2824 किलो अवैध पटाखे जब्त किये हैं। इसके अलावा गुरुवार को तारातल्ला थाना ने 59 किलो और पर्णश्री थाना ने 103 किलो अवैध पटाखे जब्त किये हैं। कोलकाता पुलिस ने साफ किया है कि त्योहार के दौरान कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।