ऑनलाइन ठगी : एक निवेश घोटाला, दूसरा टूर पैकेज धोखाधड़ी

विधाननगर साइबर क्राइम थाना और एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुई शिकायत
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

विधाननगर : सॉल्टलेक में ऑनलाइन धोखाधड़ी के दो ताजा मामले सामने आये हैं। एक मामला साल्ट लेक का है जहां एक व्यक्ति को नकली निवेश योजना के जाल में फंसाकर 3 लाख रुपये की ठगी की गयी। दूसरा मामला बिराटी का है, जहां एक डॉक्टर से फैमिली टूर पैकेज के नाम पर 1.70 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गयी।

निवेश के नाम पर 3 लाख की ठगी

विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस ने एक साल्ट लेक निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता, जो एएच ब्लॉक का निवासी है, का आरोप है कि अगस्त में एक महिला ने खुद को एक प्रसिद्ध ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की अधिकारी बताकर उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। महिला ने उसे निवेश के बदले अधिक मुनाफे का लालच दिया और एक फर्जी ट्रेडिंग अकाउंट में बड़ी रकम जमा करवा ली। जब शिकायतकर्ता ने पैसा निकालने की कोशिश की, तो उससे अतिरिक्त कमीशन की मांग की गयी। तब जाकर उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

टूर पैकेज में डॉक्टर से ठगी

वहीं, बिराटी के महाजाति नगर निवासी डॉक्टर नरोत्तम हालदार ने एयरपोर्ट थाने में एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी है। एफआईआर के अनुसार, डॉक्टर हालदार ने अंडमान के लिए आठ लोगों का पारिवारिक टूर पैकेज बुक किया था, जिसके लिए उन्होंने 2.47 लाख रुपये का भुगतान किया। लेकिन उन्हें जो फ्लाइट टिकट दिये गये वे अवैध पाये गये और टूर ऑपरेटर ने केवल आंशिक सेवाएं दीं, जिनकी कीमत 79 हजार से अधिक नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दोनों मामलों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल ट्रेल की मदद से आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in