

कोलकाता : गंगा स्नान के दौरान चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। नॉर्थ पोर्ट थानांतर्गत बाबूघाट इलाके में एक व्यक्ति का 50 हजार रुपये नकद चोरी हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और 35,500 रुपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शुभम मल के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला
घटना 13 सितंबर की दोपहर की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति मुकेश कुमार महतो गंगा स्नान करने बाबूघाट पहुंचे थे। स्नान से पहले उन्होंने अपना बैग घाट की सीढ़ियों पर रख दिया था। बैग में 50 हजार रुपये नकद रखे हुए थे। स्नान के बाद जब मुकेश वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि बैग में रखी पूरी राशि गायब है।
इसके बाद उन्होंने तत्काल उत्तर बंदर थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद लालबाजार के वॉच सेक्शन के अधिकारी जांच में जुट गए। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि चोरी की घटना में शुभम मल नामक व्यक्ति शामिल है। सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर 35 हजार रुपये नकद बरामद हुए।
मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को बैंकशाल अदालत में पेश किया, जहाँ अदालत ने उसे 11 नवंबर तक जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शेष रकम कहाँ है और क्या इस चोरी में अन्य लोग भी शामिल थे।
इसी बीच, कोलकाता के तालतल्ला थाना क्षेत्र में भी चोरी की एक और घटना सामने आई। यहाँ एक राहगीर का महँगा मोबाइल फोन चोरी हो गया था। पुलिस ने इस मामले में नासिर हुसैन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान चोरी हुआ मोबाइल फोन आरोपी के पास से बरामद किया गया।
मंगलवार को जब नासिर को अदालत में पेश किया गया, तो पुलिस ने उसकी जेल हिरासत की मांग की, लेकिन अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्णय लिया है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके