

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कई जिलों में चुनाव पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) के पदों पर नियमों का उल्लंघन कर नियुक्ति की जाने के आरोपों के बाद राज्य सरकार की ओर से सख्त कदम उठाये गये हैं। विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को इस बाबत गंभीर आरोप लगाए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने इस मामले को लेकर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत को पत्र लिखा है।
इसके बाद नवान्न से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से इस संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है कि कहीं बंगाल में नियम विरुद्ध ईआरओ नियुक्ति तो नहीं हुई। रिपोर्ट की मांग के साथ ही मुख्य सचिव मनोज पंत ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक भी की। इस बैठक में उन्होंने जांच को गंभीरता से लेने और किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करने का स्पष्ट निर्देश दिया।
मुख्य सचिव ने साफ किया है कि इस मामले में पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करायी जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़े कार्रवाई की जाएगी। नवान्न की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि राज्य सरकार चुनावी प्रक्रियाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए सतर्क है।