सोने के आभूषण बनाकर देने के नाम पर ज्वेलरी कंपनी से 5 करोड़ की ठगी

मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने हावड़ा से पकड़ा अभियुक्त
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : मोचीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी कंपनी से करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और नकद राशि की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गौतम गड़ाई को गिरफ्तार किया है। उसे हावड़ा के श्यामपुर इलाके से रविवार को गिरफ्तार किया गया। बाद में पुलिस ने उसे कोलकाता की बैंकशाल अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे 17 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

क्या है मामला?

इस मामले में सरकारी वकील राधानाथ रॉय ने अदालत में अभियुक्त की जमानत का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि यह धोखाधड़ी जून महीने में सामने आई थी। आरोप है कि गौतम गड़ाई ने गहने बनाने के नाम पर 2 किलो 364 ग्राम सोना और 95 लाख रुपये नकद ज्वेलरी कंपनी से लिए थे।

गौतम ने दावा किया था कि वह इनसे गहने बनाकर देगा, लेकिन इसके बाद न तो उसने कोई गहना बनाकर दिया और न ही सोना या नकद राशि वापस लौटाई। जब कंपनी को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने मोचीपाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

पहले से गिरफ्तार है एक अन्य आरोपी

मामले की जांच में पुलिस ने पहले ही उत्तम गड़ाई नामक एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था, जो इस वक्त न्यायिक हिरासत में है। पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी साझेदारी में इस ठगी को अंजाम दे रहे थे।

अग्रिम जमानत याचिका हो चुकी है खारिज

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले गौतम गड़ाई ने अग्रिम जमानत की याचिका कोलकाता नगर दायरा अदालत में दायर की थी, लेकिन अदालत ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे श्यामपुर से गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि सोना और पैसे कहां हैं और इस पूरे मामले में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द लूटा गया सोना और रकम बरामद किया जाए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in