

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
बारुईपुर : गत रविवार की शाम कुलतली इलाके में फिल्मी अंदाज में तृणमूल नेता सलीम खान पर हुई गोलीबारी और बमबाजी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में पुलिस ने अब एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम सद्दाम हाजरा बताया गया है। उसे शुक्रवार की रात केला इलाके से पकड़ा गया। इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में नुरुद्दीन मोल्ला को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों के पास से एक देशी बंदूक और कई जिंदा बम बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने सलीम खान पर गोली चलाने की बात स्वीकार की है।पुलिस सूत्रों का कहना है कि सद्दाम हाजरा एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ टीटागढ़ थाने में हत्या, रंगदारी और हमला जैसे कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि हमले से पहले अज्ञात हमलावरों ने इलाके में लोडशेडिंग कराकर अंधेरा कर दिया था, ताकि वे बिना पहचान में आए वारदात को अंजाम दे सकें। अंधेरे का फायदा उठाते हुए हमलावरों ने अचानक सलीम खान पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और लगातार कई राउंड फायरिंग के साथ बम भी फेंके। इस हमले में सलीम खान के सीने और पीठ पर गोली और बम के छर्रे लगे, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण बाद में उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर किया गया। फिलहाल सलीम खान अस्पताल में इलाजरत हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस इस हमले के पीछे के साजिशकर्ताओं और अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हमला राजनीतिक रंजिश के तहत किया गया या किसी पुरानी दुश्मनी का परिणाम था।