Kolkata Airport : एयरपोर्ट पर नया एटीएम मशीन | Sanmarg

Kolkata Airport : एयरपोर्ट पर नया एटीएम मशीन

कोलकाता : एयरपोर्ट पर नई एटीएम मशीन लगायी गयी है। सोमवार को आगमन क्षेत्र (शहर की ओर) में स्थित एक नई एटीएम का उद्घाटन हुआ। एचडीएफसी बैंक के इस नए एटीएम का उद्घाटन एनएससीबीआई एयरपोर्ट के डायरेक्टर डॉ. प्रवत रंजन बेउरिया ने एएआई अधिकारियों, एचडीएफसी बैंक के जोनल प्रमुख, सर्कल प्रमुख, क्षेत्रीय प्रमुख (पूर्व) और अन्य एएआई अधिकारियों की शुभ उपस्थिति में किया। यह नई सुविधा निस्संदेह यात्रियों की मदद करेगा। अब तक उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। एयरपोर्ट के भीतर अब यात्रियों को पैसे निकालने में दिक्कत नहीं होगी।

Visited 260 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर