Kolkata News: बैग में 56 लाख नकद छिपाकर ले जा रहा था शख्स तभी…

कोलकाता : पोस्ता थानांतर्गत बड़तल्ला स्ट्रीट में 56 लाख रुपये नकद के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम अमन सिद्दीकी (40) है। वह बालीगंज प्लेस इलाके का रहनेवाला है। उसके पास से जब्त सभी नोट 500 रुपये के हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम साढ़े 4 बजे पोस्ता थाना के अधिकारी इलाके में गश्त लगा रहे थे। इस दौरान बड़तल्ला स्ट्रीट में एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में बैग ले जाते देख पुलिस की टीम ने उसे रोका। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 56 लाख रुपये मिले।

 

बैंक में जमा करने की बात पर पुलिस को हुई शंका

सूत्रों के अनुसार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह इतने रुपये लेकर उसे बैंक में जमा करने जा रहा है। हालांकि जिस समय उसे पकड़ा गया उस समय तक बैंक बंद हो जाता है। ऐसे में पुलिस को उस पर संदेह हुआ। अभियुक्त पुलिस अधिकारियों के समक्ष कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाया। इसके बाद ही पुलिस ने रुपये जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल कर रही है स्मरण शक्तियों का नाश ?

कोलकाता : अल्जाइमर को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसी के चलते न्यूरोजेनरेटिव यानी भूलने की बीमार का आरंभ होता है। आगे पढ़ें »

शुक्रवार को ये उपाय कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पैसों की नहीं होगी किल्लत

कोलकाता : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही आगे पढ़ें »

ऊपर