IIT खड़गपुर में स्थापित होगा नया अर्थशास्त्र विभाग

आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी खड़गपुर
Published on

नेहा, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : IIT खड़गपुर अगले शैक्षणिक सत्र से एक स्वतंत्र अर्थशास्त्र विभाग शुरू करने जा रहा है। फिलहाल यह विषय मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग के तहत आता है, लेकिन अब इसे अलग कर एक नया विभाग बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य अर्थशास्त्र के क्षेत्र में शोध और शिक्षा को और मजबूत बनाना और अर्थशास्त्र व प्रौद्योगिकी के बीच एक नया सेतु स्थापित करना है।

संस्थान पहले से ही अर्थशास्त्र में पांच वर्षीय एकीकृत MSc प्रोग्राम और चार वर्षीय बीएस (ऑनर्स) प्रोग्राम चला रहा है। इसके अलावा, अर्थशास्त्र में माइनर और डबल मेजर विकल्प भी उपलब्ध हैं। IIT बॉम्बे और IIT कानपुर जैसे अन्य प्रमुख IIT में पहले से ही अर्थशास्त्र विभाग सक्रिय हैं।

IIT खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने इस संबंध में कहा, "अर्थशास्त्र एक विशेष और विकसित हो रहा विषय है, इसलिए सेनेट ने इसे स्वतंत्र विभाग बनाने को मंजूरी दी है। हमारा उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता, प्रौद्योगिकी और अर्थशास्त्र को जोड़कर फिनटेक जैसे नए और प्रासंगिक कोर्स शुरू करना है। हम प्रवेश प्रक्रिया और कोर्स की रूपरेखा पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह विभाग अगले सत्र से पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा।"

एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने बताया कि नया विभाग छात्रों को अत्याधुनिक अर्थशास्त्र की शिक्षा देगा, जो विश्लेषणात्मक क्षमता, डेटा विज्ञान और कंप्यूटेशनल तकनीकों पर आधारित होगी। इससे छात्रों को न केवल आर्थिक सिद्धांतों की गहरी समझ मिलेगी, बल्कि वे आधुनिक तकनीकों के उपयोग से आर्थिक समस्याओं का समाधान करने में भी सक्षम होंगे।

यह कदम IIT खड़गपुर को तकनीकी और आर्थिक ज्ञान के समन्वय में एक नया मुकाम दिलाएगा। साथ ही, इससे संस्थान के शोध क्षेत्र में भी व्यापक विस्तार होगा, जिससे भविष्य के लिए अधिक प्रासंगिक और आधुनिक पाठ्यक्रम विकसित किए जा सकेंगे। अर्थशास्त्र के साथ प्रौद्योगिकी का यह मेल छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर भी प्रदान करेगा। इस नई पहल से IIT खड़गपुर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा और बढ़ाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in