सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दार्जिलिंग में आई प्राकृतिक आपदा और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी है। इससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि पर्यटन उद्योग को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि बड़ी संख्या में पर्यटक अब दार्जिलिंग छोड़ना चाह रहे हैं, लेकिन वापसी की राह भी आसान नहीं रही। बागडोगरा एयरपोर्ट से चलने वाली उड़ानें या तो पूरी तरह फुल हैं या फिर उनका किराया आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है।
15 हजार से अधिक हुआ किराया
ट्रैवेल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पूर्वी क्षेत्र) के अध्यक्ष और एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका के अनुसार बागडोगरा से कोलकाता, दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट्स में सोमवार को किराया 15 हजार रुपये तक पहुंच गया, जो सामान्य दिनों में महज 3 से 5 हजार रुपये के बीच रहता है। मंगलवार को भी लगभग सभी उड़ानें फुल थीं। केवल एक-दो फ्लाइट्स में ही 2 से 3 टिकटें उपलब्ध थीं और वे भी अत्यधिक महंगे दामों पर मिल रही थीं। इससे न सिर्फ पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि अचानक हुई इस स्थिति ने उनके बजट को भी गड़बड़ा दिया है। दार्जिलिंग में जो पर्यटक पहले से मौजूद हैं, वे किसी भी हालत में अब वहां रुकना नहीं चाहते। वहीं, जो पर्यटक पहले से कोलकाता व अन्य स्थानों से वहां के लिए टिकट बुक कर चुके थे, वे भी अपनी बुकिंग रद्द करवा रहे हैं। इससे ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उड़ानों की संख्या और संचालन
फिलहाल बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए प्रतिदिन कुल 12 उड़ानों का संचालन होता है, जिसमें 6 फ्लाइट्स आने और 6 जाने वाली हैं। इनमें 2 एयर इंडिया एक्सप्रेस, 3 इंडिगो और 1 स्पाइसजेट की उड़ानें शामिल हैं। लेकिन मौजूदा हालात में इनमें जगह मिलना बेहद मुश्किल हो गया है।
होमस्टे और होटल्स पर असर
कालिम्पोंग स्थित स्काई विलेज होमस्टे के मालिक सोमेन दास ने बताया कि अचानक से सभी बुकिंग्स कैंसिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर दुर्गा पूजा के बाद से पर्यटकों का आना शुरू होता है, लेकिन इस बार हालात एकदम उलट हैं। इस संकट ने एक बार फिर दिखा दिया है कि प्राकृतिक आपदाएं न केवल जान-माल को प्रभावित करती हैं, बल्कि पूरी की पूरी अर्थव्यवस्था और सामान्य जीवन को भी अस्त-व्यस्त कर देती हैं। फिलहाल अभी प्राथमिकता है कि फंसे हुए लोगों को निकाला जाए तथा उन्हें सही सलामत घर पहुुंचाने का प्रबंध किया जाए।
मुख्य बातें
१ सोमवार को बागडोगरा-कोलकाता फ्लाइट का किराया 15,000 रुपये तक पहुंचा, सामान्यतः 3,000–5,000 रुपये।
२ बागडोगरा से कोलकाता के लिए प्रतिदिन 12 उड़ानों का संचालन, 6 फ्लाइट्स आने और 6 जाने वाली
३ एयर इंडिया एक्सप्रेस (2), इंडिगो (3), स्पाइस जेट (1) उड़ानें शामिल
४ सभी बुकिंग्स कैंसिल, त्योहारों के सीजन में भी टूरिज्म प्रभावित
: नेहा सिंह