सीटा का दीपावली मिलन उत्सव

 सीटा का दीपावली मिलन उत्सव
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : भारतवर्ष की प्राचीनतम संस्था “ द कलकत्ता इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन “ का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को स्थानीय “ मायरा बैंक्वेट “ में आयोजित हुआ

मुख्य अतिथि प्रीमियर पॉवर प्रोडक्ट्स ( कलकत्ता ) प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर धर्मेंद्र डागा, सम्मानित अतिथि क्रमशः के ई आई के उपाध्यक्ष जशबंत सिंह राय , कॉन्सुलेट जनरल ऑफ़ नेपाल , झक्का प्रसाद आचार्य रहे !

मिलन उत्सव का उद्घाटन, शुभारंभ अध्यक्ष जितेंद्र ( जीतू ) सुराणा के अभिनंदन भाषण द्वारा हुआ समारोह में उपाध्यक्ष कमल कुमार सुराणा, सचिव , आलोक कुमार सिंह, सह सचिव, अविनाश वर्मा, कोषाध्यक्ष, राज कुमार बरडीया, एक्स ऑफिसो आशीष अग्रवाल, सांस्कृतिक उप समिति के संयोजक, जितेंद्र ( राजा ) बैद एवं उनके उप समिति के सदस्यों क्रमशः जिनेश कुमार रामपुरीया , किशन मोहता , आलोक डागा, सौरभ सोमानी , मनोज कुमार सिंघी, दिलीप कुमार मारोडीया, संजय कुमार सिंघी , विनीत भाटीया का अथक प्रयास कार्यक्रम को अति सफलता का मार्ग प्रशस्त किया

कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द तिवारी बाबा, भँवर लाल बैद , चंद्रेश ( रोमी भाई ) मेघाणी, धीरज सिंधी, हरेंद्र कुमार मिश्रा, हेमंत बागड़ी, हेमंत बैंगानी , मनीष चतुर्वेदी, मनीष गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, निकुंज मुंधडा, राजश्री दत्ता, राजेंद्र कुमार लिंगा , विनोद कुमार सिंह, आनंद प्रकाश चाँदगोठीया , अमित झुनझुनवाला , डॉक्टर मुकेश सिन्हा आदि शामिल रहे !

कार्यक्रम में सीटा भूतपूर्व अध्यक्षों एवं भूतपूर्व सचिवों की उपस्थिति सराहनीय रही साथ ही सहयोगी संस्था “ सीडा “ के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, सचिव गगनदीप मुंधडा, “सी एम डी ए “ के अध्यक्ष अमिताभ दसाानी व “सी डबल्यू बी टी ए “ के अध्यक्ष सुशील पोद्दार , “ कैट “ कोलकाता चैप्टर्र के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल ने भी अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई! विनीत भाटिया, धीरज सिंधी व संजय सिंघी का मंच संचालन अद्भुत रहा ! उपरोक्त सूचना अरविन्द तिवारी बाबा, संयोजक, प्रकाशन उप समिति ने प्रेषित किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in