

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भारतवर्ष की प्राचीनतम संस्था “ द कलकत्ता इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन “ का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को स्थानीय “ मायरा बैंक्वेट “ में आयोजित हुआ
मुख्य अतिथि प्रीमियर पॉवर प्रोडक्ट्स ( कलकत्ता ) प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर धर्मेंद्र डागा, सम्मानित अतिथि क्रमशः के ई आई के उपाध्यक्ष जशबंत सिंह राय , कॉन्सुलेट जनरल ऑफ़ नेपाल , झक्का प्रसाद आचार्य रहे !
मिलन उत्सव का उद्घाटन, शुभारंभ अध्यक्ष जितेंद्र ( जीतू ) सुराणा के अभिनंदन भाषण द्वारा हुआ समारोह में उपाध्यक्ष कमल कुमार सुराणा, सचिव , आलोक कुमार सिंह, सह सचिव, अविनाश वर्मा, कोषाध्यक्ष, राज कुमार बरडीया, एक्स ऑफिसो आशीष अग्रवाल, सांस्कृतिक उप समिति के संयोजक, जितेंद्र ( राजा ) बैद एवं उनके उप समिति के सदस्यों क्रमशः जिनेश कुमार रामपुरीया , किशन मोहता , आलोक डागा, सौरभ सोमानी , मनोज कुमार सिंघी, दिलीप कुमार मारोडीया, संजय कुमार सिंघी , विनीत भाटीया का अथक प्रयास कार्यक्रम को अति सफलता का मार्ग प्रशस्त किया
कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द तिवारी बाबा, भँवर लाल बैद , चंद्रेश ( रोमी भाई ) मेघाणी, धीरज सिंधी, हरेंद्र कुमार मिश्रा, हेमंत बागड़ी, हेमंत बैंगानी , मनीष चतुर्वेदी, मनीष गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, निकुंज मुंधडा, राजश्री दत्ता, राजेंद्र कुमार लिंगा , विनोद कुमार सिंह, आनंद प्रकाश चाँदगोठीया , अमित झुनझुनवाला , डॉक्टर मुकेश सिन्हा आदि शामिल रहे !
कार्यक्रम में सीटा भूतपूर्व अध्यक्षों एवं भूतपूर्व सचिवों की उपस्थिति सराहनीय रही साथ ही सहयोगी संस्था “ सीडा “ के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, सचिव गगनदीप मुंधडा, “सी एम डी ए “ के अध्यक्ष अमिताभ दसाानी व “सी डबल्यू बी टी ए “ के अध्यक्ष सुशील पोद्दार , “ कैट “ कोलकाता चैप्टर्र के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल ने भी अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई! विनीत भाटिया, धीरज सिंधी व संजय सिंघी का मंच संचालन अद्भुत रहा ! उपरोक्त सूचना अरविन्द तिवारी बाबा, संयोजक, प्रकाशन उप समिति ने प्रेषित किया।