कंपास कॉन्क्लेव – “आईटी का महाकुंभ” का भव्य आयोजन

कंपास कॉन्क्लेव – “आईटी का महाकुंभ” का भव्य आयोजन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कंपास द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित कॉन्क्लेव"आईटी का महाकुंभ" – एक बार फिर भव्यता और सफलता के नए आयाम को छूते हुए संपन्न हुआ। इस आयोजन में बंगाल भर के डिस्ट्रीब्यूटर्स, डीलर्स, रिटेलर्स, सिस्टम इंटीग्रेटर्स, और कई अन्य व्यापारिक साझेदारों ने भाग लिया। FAITA टीम की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

कॉन्क्लेव की शुरुआत गणेश वंदना और परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। चेयरमैन नीरज अग्रवाल ने सभी प्रायोजकों का दिल से धन्यवाद दिया और इस वर्ष की कुछ खास बातों को उजागर किया – जैसे कि इस बार एक बड़ा आयोजन स्थल, ₹2,10,000 के इनाम वाली गेमिंग प्रतियोगिता, अधिक संख्या में प्रायोजक, और विस्तारित प्रदर्शनी क्षेत्र

इस बार पहली बार B2B के साथ-साथ B2C सेगमेंट को भी शामिल किया गया, जिसमें कोलकाता की 70 से अधिक व्यापारिक संस्थाओं ने भाग लिया। उन्होंने यह भी बताया कि इस कॉन्क्लेव को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

एक CSR पहल के तहत 90 से अधिक निःशुल्क नेत्र सर्जरियों का संकल्प लिया गया।

अध्यक्ष मनीष लूनिया ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "टीमवर्क ही ड्रीमवर्क को साकार करता है।" उन्होंने तीन महीने की अथक मेहनत से इस आयोजन को सफल बनाने वाली पूरी टीम की सराहना की।

गाला नाइट बेहद शानदार रही, जहां दिल्ली और मुंबई से आए प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया और प्रतिनिधियों को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया।

दूसरे दिन का आकर्षण रहा साइबर फ्रॉड पर टॉक शो, जिसमें उपस्थित थे अभिषेक मोदी, IPS (DC, साइबर सेल, कोलकाता पुलिस) और संदीप सेनगुप्ता, जिसका संचालन किया वी. के. भंडारी ने।

स्कायद त्यागी ने एआई के व्यावसायिक उपयोग पर गहन जानकारी साझा की। उसके बाद आया डॉ. विवेक बिंद्रा का बहुप्रतीक्षित सेशन, जिसने अपने ऊर्जावान और प्रेरणादायक भाषण से उपस्थित प्रतिनिधियों में नई ऊर्जा भर दी। यह पूरा आयोजन ITC Royal Bengal के शानदार 5-स्टार होटल में हुआ, जहाँ प्रतिनिधियों को सत्रों के साथ-साथ लजीज भोजन और शानदार मेहमाननवाजी का भी भरपूर आनंद मिला। यह कॉन्क्लेव न केवल तकनीकी और व्यापारिक दृष्टिकोण से सफल रहा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in