उधार का रुपये नहीं लौटाने पर कपड़ा व्यवसायी का अपहरण, एक गिरफ्तार

मटियाब्रुज थाना इलाके की घटना
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : उधार दिए गए रुपये वापस नहीं मिलने पर एक कपड़ा व्यवसायी का अपहरण कर बंधक बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मटियाब्रुज थाने की पुलिस ने सलमान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना मेटियाब्रुज थानांतर्गत पहाड़पुर रोड इलाके की है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, मोहम्मद सलमान और मोहम्मद इरफान, दोनों मेटियाब्रुज इलाके के निवासी हैं और पूर्व में एक साथ व्यापार करते थे। इस दौरान इरफान ने सलमान से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन समय पर पैसे वापस नहीं किए। रुपये न मिलने पर सलमान ने पहले तो इरफान को कई बार धमकाया, दोनों के बीच बहस भी हुई, और सलमान ने इरफान से बार-बार भुगतान करने को कहा। इरफान ने कुछ समय मांगा, लेकिन सलमान ने अपहरण की योजना बना ली। शनिवार को सलमान ने पैसे की बातचीत के बहाने इरफान को बिचाली घाट के पास बुलाया। वहां भी जब इरफान ने रुपये देने से इनकार किया, तो सलमान ने उसे जबरन टैक्सी में बैठाकर पहाड़पुर रोड स्थित एक घर में ले गया और वहां एक कमरे में बंद कर दिया। इरफान का मोबाइल फोन छीनकर, सलमान ने उसके परिवार को कॉल कर बताया कि इरफान को अगवा कर लिया गया है और अगर डेढ़ लाख रुपये की फिरौती नहीं दी गई, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। साथ ही, पुलिस को सूचना न देने की धमकी भी दी। परिजन डर के मारे मटियाब्रुज थाना पहुंचे और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इरफान के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, और सलमान से बातचीत करने की रणनीति बनाई। मोबाइल सिग्नल के आधार पर पुलिस को पहाड़पुर रोड स्थित एक ठिकाने की जानकारी मिली, जहां छापेमारी कर इरफान को सुरक्षित छुड़ा लिया गया। उसी घर से पुलिस ने सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस सलमान से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अपहरण में और कौन लोग शामिल थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in