West Bengal University : राज्य में एक और प्राइवेट यूनिवर्सिटी | Sanmarg

West Bengal University : राज्य में एक और प्राइवेट यूनिवर्सिटी

– सबिता राय 

कोलकाता : विधानसभा में द स्किल, नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी बिल, 2024 पारित हो गया। यह यूनिवर्सिटी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है और यह उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी सुकना में होगा। इस तरह से बंगाल में यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़कर 42 हो गई। इन 42 में से 30 सरकार पोषित और 12 प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं। बंगाल विभाजन के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पर चर्चा में बीजेपी विधायक भी शामिल हैं। एक मात्र विष्णु प्रसाद शर्मा ने सदन का किया बहिष्कार। उन्होंने कहा कि दोनों ओर से मुझे दबाया जा रहा है। बीजेपी एमएलए अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हम लोग बंगाल का विभाजन नहीं चाहते हैं शरीर का एक एक रक्त देकर बंगाल को बंटने नहीं देंगे लेकिन यहां घुसपैठियों को आने नहीं देंगे। मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी विधायकों ख़ुद ही नहीं जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। कोई कहते है बंगाल का भाग हो कोई कह रहे हैं भाग नहीं हो। कोई कह रहे हैं कूचबिहार अलग हो। इससे साबित है कि केंद्रीय मंत्री की मांग का समर्थन करते हैं। चंद्रिमा ने अग्निमित्रा से कहा कि आप स्पष्ट कीजिए कि आप बंगाल के विभाजन के समर्थन में हैं यह विरोध में। आपने बातों को इतना घुमाया कि सदन में हमलोग समझ नहीं पाये कि आप क्या चाहती हैं। तभी अग्निमित्रा ने साफ़ कहा कि हमलोग बंगाल विभाजन के ख़िलाफ़ है।

Visited 423 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर