West Bengal News: सील कर दी गयी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा | Sanmarg

West Bengal News: सील कर दी गयी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा

मालदह : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सोमवार दोपहर को देश छोड़ने के बाद पुरे देश में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो गया है। बांग्लादेश में सेना उतार दी गयी है। स्थिति पर नजर रखते हुए सुरक्षा कारणों से मालदह के इंग्लिश बाजार ब्लॉक के महदीपुर इलाके में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार सीमा को फिलहाल बंद कर दिया गया है। बांग्लादेश की अराजक स्थिति के बीच पनामा बंदरगाह में करीब 150 भारतीय ट्रक ड्राइवर व खलासी फंसे हुए हैं। इन्हें सीमा सुरक्षा बल की निगरानी में स्वदेश में लौटाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही मालदह के भारत-बांग्लादेश सीमातर्वी इलाकों में पुलिस व बीएसएफ ने पहरेदारी सख्त कर दी है। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से कानूनी रूप से नागरिकों को भारत में लौटाने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। भारतीय ट्रक ड्राइवर रहमान शेख ने कहा सोमवार को वह पत्थर लेकर बांग्लादेश गया था। उसके जैसे करीब करीब 150 भारतीय ट्रक ड्राइवर व खलासी बांग्लादेश में पनामा सीमा पर फंसे हुए हैं। बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड के अधिकारी ट्रक लेकर भारत आने नहीं दे रहे हैं। सरकार को उन्हें लाने की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं बांग्लादेशी नागरिक शाउन हक करीब डेढ़ महीने पहले इलाज के लिए भारत के बेंगलुरु आये थे। सोमवार को उन्हें बांग्लादेश लौटना था। पासपोर्ट वीजा के साथ सीमा पर पहुंचने के बाद उन्हें काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा। बांग्लादेश के हालात को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की लेकिन शेख हसीना सरकार के सत्ता से हटने की खबर पर वह उत्साहित है। महदीपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सचिव प्रसेनजीत घोष ने कहा महदीपुर इलाके में भारत-बांग्लादेश व्यापार सीमा को तीन दिनों के लिए सील कर दी गयी है। बांग्लादेश में फंसे भारतीय लॉरी चालकों व मजदूरों की सुरक्षित वापसी को लेकर प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा बांग्लादेश में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। हालांकि, स्थिति सामान्य होने के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों के निर्देशानुसार सीमा व्यापार निर्यात फिर से शुरू किया जाएगा।

महदीपुर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार सीमा के शुल्क कार्यालय के अधिकारी देशदुलाल चटर्जी ने कहा कि भारत सरकार इस सीमा के माध्यम से व्यापार निर्यात से हर दिन औसतन 15 से 29 करोड़ विदेशी मुद्रा कमाती है। हालाँकि, शुरू से ही यह अंदाज़ा था कि बांग्लादेश में अस्थिर स्थिति पैदा हो सकती है। आज वही हुआ लेकिन सीमा पर खराब होने वाले सामानों में प्याज की कुछ गाड़ियाँ फंसी हुई हैं, जो खराब हो जायेंगे। इसके अलावा ज्यादातर पत्थर लदे ट्रक हैं। किसी भी वक्त सीमा के बंद होने की सूचना पहले ही दी गयी थी। उन्होंने कहा उम्मीद है कि कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी।

Visited 101 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर