कोलकाता में दो जगहों पर लगी भीषण आग…. | Sanmarg

कोलकाता में दो जगहों पर लगी भीषण आग….

कोलकाता: कोलकाता में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों-दमदम के पाटीपुकुर में गत्ता बनाने के एक कारखाने और निजाम पैलेस में सहायकों के लिए बने आवासों में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि पाटीपुकुर में सुबह पांच बजे आग लगी और कम से कम 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने में उन्हें करीब दो घंटे लगे। राज्य के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने के अभियान की निगरानी की। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा ‘आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। फोरेंसिक विशेषज्ञ इसका पता लगाएंगे।’ मंगलवार सुबह निजाम पैलेस में सहायकों के लिए बने क्वार्टर में भी आग लगने की सूचना मिली और इसे बुझाने में दो दमकल गाड़ियों को करीब 45 मिनट लगे। निजाम पैलेस में केंद्रीय जांच ब्यूरो समेत कई महत्वपूर्ण संगठनों के कार्यालय हैं।

Visited 95 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर