कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उन्होंने झारखंड के अपने समकक्ष हेमंत सोरेन से बात की है और उनसे पड़ोसी राज्य के बांधों से पानी छोड़े जाने के मुद्दे पर विचार करने का आग्रह किया। ममता बनर्जी ने दावा किया कि झारखंड की ओर से पानी छोड़े जाने के कारण पश्चिम बंगाल में मानव निर्मित बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। हालांकि, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जलविद्युत परियोजनाओं का संचालन करने वाली दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने कहा कि बारिश कम होने के कारण जल-प्रवाह में कमी आने की उम्मीद है। डीवीसी ने यह भी कहा कि उसे अभी तक बाढ़ का कोई बड़ा खतरा नहीं दिख रहा है। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि ‘मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की। मैंने उनसे तेनुघाट से अचानक भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के मामले पर चर्चा की, जिससे पश्चिम बंगाल में जैसे हालात पैदा हो गए हैं।’ ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैंने उन्हें बताया कि झारखंड के पानी से पश्चिम बंगाल में बाढ़ आ रही है और यह हालात मानव निर्मित है ! मैंने उनसे अनुरोध किया कि कृपया इस पर ध्यान दें।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रही हैं और जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं हालात पर नजर बनाए हुए हूं और दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल के सभी संबंधित जिलाधिकारियों से बात की है। मैंने जिलाधिकारियों से विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा है।
मैंने उनसे सभी एहतियाती कदम उठाने को कहा है ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो।’ वहीं डीवीसी ने कहा कि बारिश कम होने से झारखंड के तेनुघाट से पानी का प्रवाह कम होने की उम्मीद है।