कन्याश्री एक ब्रांड है, लड़कियों का भविष्य सुरक्षित है- ममता
दुनिया एक दिन कन्याश्री दिवस को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर मनाएगी
बंगाल को चमकाया – धमकाया नहीं जा सकता
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने कन्याश्री दिवस पर धनधान्य ऑडिटोरिम में आयोजित कार्यक्रम से कहा कि बंगाल को कोई चमका-धमका नहीं सकता है। बंगाल को हम चमकाएंगे और विकास कार्यों से ही ऐसा करेंगे। इस वर्ष कन्याश्री दिवस दसवां साल मना रहा है। सीएम ने वक्तव्य रखते हुए कहा कि मेरी अति प्रिय है कन्याश्री परियोजना। आज कन्याश्री एक ब्रांड है और यह पूरे विश्व में सुनहरे अक्षरों में लिखित है। हमें उम्मीद है कि एक दिन कन्याश्री दिवस इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के रूप में पालित होगा। जब विश्व स्तर पर कन्याश्री प्रथम हुई और सम्मान मिला तो गर्व से दिल भर आया था। मैं नीदरलैंड पुरस्कार ग्रहण करने गयी थी। सीएम ने कहा कि जब यह कन्याश्री योजना चालू हुई तो मैंने खुद इसका लाेगो तैयार किया। इसका गीत भी हमने लिखा व सुर दिया, जबकि लोपामुद्रा द्वारा गाया गया है। सीएम ने छात्राओं से कहा कि हमें भरोसा है कि एक दिन आपलोग बंगाल को विश्व शेरा पर ले जायेंगी। उस दिन गर्व से कहोगे कि मैं कन्याश्री से यहां तक आयी हूं। आज लड़कियों का भविष्य सुरक्षित है। 2013 से शुरू हुई कन्याश्री योजना 14 अगस्त को कन्याश्री दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बंगाल की प्रतिभा को आगे बढ़ने दीजिए, इसे कोई नहीं रोक सकता
सीएम ने कहा कि स्वाधीनता का युद्ध, स्वाधीनता संग्राम सब कुछ बंगाल से हुआ था। एक दिन आप अंडमान निकोबार जेल जाएंगे तो देखेंगे कि 90 % नाम बंगाल के हैं और बाकी पंजाब। इसलिए यह दोहराने की जरूरत नहीं है कि बंगाल ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था। बंगाल की संस्कृति, बंगाल की प्रतिभा को आगे बढ़ने दीजिए। कोई नहीं रोक सकता है इसे। बंगाल को कोई चमका धमका नहीं सकता है। हम विकास से बंगाल को चमकाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षण संस्थानों से कहा कि एक बार अलीपुर म्यूजियम जरूर घूमकर आइये। वहां काफी कुछ किया गया है। सीएम ने अंत में जय हिंद, वंदे मातरम्, जय बांग्ला एवं जय इंडिया का नारा दिया।
इन स्कूल और कॉलेजों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में कई स्कूलों, छात्राओं, टीचर्स तथा कॉलेजों को भी सम्मानित किया गया। कन्याश्री की उपलब्धियों के तहत पहले जिले के रूप में हुगली, दूसरे में हावड़ा, तीसरे में पूर्वी मिदनापुर, उत्तर 24 परगना और हावड़ा जिला को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। कुल 39 में से सर्वश्रेष्ठ कन्याश्री को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। सर्वश्रेष्ठ तीन कॉलेजों दीनबंधु एंड्रयूज कॉलेज, महारानी काशीश्वरी कॉलेज और शिवनाथ शास्त्री कॉलेज और सर्वश्रेष्ठ तीन स्कूलों में आदर्श बालिका शिक्षायतन, बागबाजार मल्टीपर्पज गर्ल्स स्कूल और गंगापुरी शिक्षासदन फॉर गर्ल्स स्कूल को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया। सीएम ने भावी पीढ़ी के लिए लिखी अपनी दो कविताएँ सुनाईं – ‘आमार ठिकाना’ और ‘माटिर घरे’।
कन्याश्री दिवस पर बोलीं CM Mamata Banerjee
Visited 162 times, 1 visit(s) today