बार डांसर से दोस्ती करना पड़ा भारी

50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप, बेहला थाना की घटना
फाइल फओटो
फाइल फओटो
Published on

कोलकाता : महानगर के एक व्यवसायी को बार डांसर से दोस्ती करना अब भारी पड़ गया है। आरोप है कि पेशे से बार डांसर युवती ने पहले कारोबारी से दोस्ती बढ़ाई और फिर उसी रिश्ते का फायदा उठाकर अब उसे ब्लैकमेल करने लगी। युवती पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने और झूठे आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है। घटना की शिकायत पीड़ित व्यवसायी उदय कुमार ने बेहला थाने में दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत में उदय कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले वह एक बार में गए थे, जहाँ उनकी मुलाकात सेंजल ढींगरा नामक युवती से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर उनके बीच दोस्ती गहरी हो गई। आरोप है कि दोनों कई बार साथ घूमने-फिरने भी गए। हालांकि बीते कुछ सप्ताहों से उनके बीच मतभेद शुरू हो गए थे।

व्यवसायी के अनुसार, जब उन्होंने युवती से दूरी बनानी चाही तो सेंजल ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। उसने कथित तौर पर कहा कि यदि वह उसे 50 लाख रुपये नहीं देंगे तो वह उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो उनके परिवार और परिचितों को भेज देगी। इतना ही नहीं, उसने यह भी धमकी दी कि पैसे न देने पर वह उदय कुमार को किसी झूठे आपराधिक मामले में फँसा देगी।

शिकायत दर्ज होने के बाद बेहला थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस डिजिटल साक्ष्य, मोबाइल डेटा और दोनों के बीच हुई बातचीत की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी युवती पेशे से बार डांसर है और पहले भी इस तरह के विवादों में उसका नाम सामने आ चुका है।

फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। अधिकारी का कहना है कि आरोपों की पुष्टि के लिए साइबर टीम को भी जांच में लगाया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in