

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
बजबज : लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार से आरंभ हो गया है। आज यानी रविवार को खरना होगा। पर्व को लेकर कोलकाता सहित आसपास के उपनगरों में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। छठ घाटों पर पूजा समितियों और स्थानीय लोगों की ओर से सफाई, सजावट और अन्य तैयारियाँ जोरों पर हैं। शिल्पांचल बजबज के हिंदी बहुल क्षेत्रों में भी तैयारियों की रौनक देखने लायक है। बजबज के बीबी ग्राउंड मैदान में छठ पूजा की तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से की जा रही हैं। बजबज पालिका के सफाईकर्मी दिन-रात घाटों की सफाई में जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी घाट बनाए गए हैं, ताकि छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बीबी ग्राउंड के इस मैदान में लगभग 10 हजार छठव्रती और उनके परिजन एकत्र होते हैं। इस अवसर पर पंडाल, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई है। बीबी ग्राउंड में घास काटने का कार्य कर रहे आशिफ मलिक ने बताया कि पिछले छह दिनों से दर्जनों लोग लगातार सफाई कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “घास काटने की मशीन से पूरे क्षेत्र की सफाई की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिल सके।” इसके अलावा ओरियंट घाट, बजबज थाना घाट और बालू घाट पर भी तेज गति से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने यह कहा
इलाके की निवासी मिताली पाल और माया दास ने संयुक्त रूप से बताया कि बजबज पालिका की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी पर्याप्त सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही हैं।
बजबज पालिका के वाइस चेयरमैन ने कहा
बजबज पालिका के वाइस चेयरमैन मोहम्मद मंसूर ने बताया कि पालिका की ओर से बजबज के लगभग सभी घाटों पर सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और अस्थायी घाटों का निर्माण सुनिश्चित किया गया है। हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।