कस्टम्स अधिकारी पर हमला, ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना: कस्टम्स अधिकारी पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजीजुल गाजी है, जो पोलघाट इलाके का निवासी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात कस्टम्स अधिकारी सोनारपुर मेगासिटी स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया, जिससे अधिकारी घायल हो गए। इसके बाद अधिकारी ने सोनारपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके के सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल कर घटना की जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि हमला इसी का बदला हो सकता है। अजीजुल गाजी, 35 वर्षीय ऑटो चालक, स्थानीय स्तर पर तस्करी गैंग से जुड़ा होने का शक है। पुलिस को संदेह है कि हमले में उसके तीन-चार साथी भी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे की यह घटना सोनारपुर के व्यस्त मेगासिटी रोड पर हुई। अधिकारी अपनी ड्यूटी समाप्त कर एक ऑटो से घर लौट रहे थे। अचानक अजीजुल ने अपना ऑटो अधिकारी के सामने रोका और झगड़ा शुरू कर दिया। कथित तौर पर, अधिकारी ने ऑटो के किराए को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन असल में यह बहाना था। अजीजुल ने अपने साथियों को इशारा किया, जिन्होंने लाठी-डंडों से अधिकारी पर प्रहार किया। हमलावरों ने अधिकारी को जमीन पर पटक दिया और उनके सिर व हाथों पर कई वार किए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायल अधिकारी को तुरंत नजदीकी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। यह घटना दक्षिण 24 परगना में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in