भांगड़ में खून की राजनीति का आरोप, तृणमूल में गुटबाजी उजागर

बमबाजी और पार्टी कार्यालय में हमले के बावजूद पुलिस निष्क्रिय रहती है भांगड़ की जनता शौकत के साथ नहीं है राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई
विधायक शौकत मोल्ला
विधायक शौकत मोल्ला
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना : भांगड़ विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के भीतर चल रहा आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गया है। स्थानीय टीएमसी नेता काइजर अहमद ने कैनिंग पूर्व के विधायक एवं भांगड़ विधानसभा के पर्यवेक्षक शौकत मोल्ला का नाम लिए बिना उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भांगड़ में खून की राजनीति चल रही है। अन्य क्षेत्र से आकर वे यहां हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तथा भांगड़ के लोगों की हत्या कर विरोधियों को फंसाने की साजिश रच रहे हैं। काइजर ने आगे कहा कि शौकत को भांगड़ की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद क्षेत्र में हिंसा और खूनखराबा बढ़ गया है, जिससे इलाके में लगातार अशांति बनी रहती है। आने वाले दिनों में हिंसक घठनाओं के और बढ़ने की आशंका जतायी है। उन्होंने दावा किया कि भांगड़ की जनता शौकत के साथ नहीं है, उनके साथ केवल रंगदारी करने वाले, चोर और धोखेबाज लोग हैं। काइजर ने व्यक्तिगत रूप से आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उनके पार्टी कार्यालय पर बमबाजी और तोड़फोड़ की गई, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मौके पर भांगड़ के वरिष्ठ तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भांगड़ में तृणमूल पार्टी को मजबूत करने में पुराने कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है, लेकिन अब उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। पुराने नेताओं को न केवल दरकिनार किया जा रहा है बल्कि उन्हें आदर भी नहीं दिया जा रहा।

कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत ने यह कहा  

आरोपों का खंडन करते हुए कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला ने कहा कि काइजर अहमद के सभी आरोप निराधार हैं। 2021 से काइजर का तृणमूल कांग्रेस से कोई संपर्क नहीं है। काइजर और अराबुल इस्लाम पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कई आरोप लगे हुए हैं। इन बयानों के बाद भांगड़ में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और तृणमूल में आंतरिक गुटबाजी की खबरें जोर पकड़ रही हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in