धर्मतल्ला के धरना स्थल पर नशे की हालत में पहुंचा युवक, मचा बवाल | Sanmarg

धर्मतल्ला के धरना स्थल पर नशे की हालत में पहुंचा युवक, मचा बवाल

कोलकाता : धर्मतल्ला के धरना मंच पर एक महिला प्रदर्शनकारी से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि नशे में धुत एक व्यक्ति धरना स्थल पर पहुंचा और वहां मौजूद महिला से छेड़छाड़ करने लगा। उसका नाम तापस पाल बताया गया है जो टालीगंज इलाके के रहने वाला है। आरोप है कि करीब 5 बार अभियुक्त वहां पर पहुंचा था। आखिरी बार जब वह युवती से छेड़छाड़ कर भाग रहा था तो वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने अभियुक्त का पीछा कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हाथों में सौंप दिया गया। आरोप है कि रात 9 बजे के करीब एक व्यक्ति नशे में धुत होकर वहां पहुंचा। पहले प्रदर्शनकारियों ने उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आने पर उसे चले जाना को कहा। आरोप है कि थोड़ी देर बाद अभियुक्त दोबारा लौटा और फिर प्रदर्शनकारियों के कहने पर वापस चला गया। आरोप है कि इस तरह वह पांच बार प्रदर्शनस्थल पर पहुंचा और आखिरी बार उसने एक युवती से छेड़छाड़ की। युवती द्वारा शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने पीछा कर अभियुक्त को पकड़ा और पुलिस के हाथों सौंप दिया। इलाके में उत्तेजना के माहौल को देख पुलिस उसे तुरंत थाने में ले गयी। बाद में पीड़ित युवती भी थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची। तापस को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Visited 184 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर