साइकिल को लेकर विवाद में युवक की पीटकर हत्या

हत्या के आरोप में तृणमूल नेता गिरफ्तार, इलाके में तनाव
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
बारुईपुर: साइकिल को लेकर हुए मामूली विवाद ने बारुईपुर उपमहकमा के सोनारपुर इलाके में एक बड़ी त्रासदी का रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रंजीत मंडल के रूप में हुई है, जो सोनारपुर के शीतला इलाके में एक छोटी दुकान चलाता था। जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर रंजीत मंडल किसी काम से बाजार गया था। वहीं साइकिल खड़ी करने को लेकर उसका एक स्थानीय व्यापारी से झगड़ा हो गया। देखते ही देखते बहस ने हिंसक रूप ले लिया और आसपास के लोग भी इसमें शामिल हो गए। इसी दौरान सोनारपुर-2 ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य नारायण रॉय मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थिति को शांत करने के बजाय पंचायत सदस्य ने लोगों को भड़काया, जिसके बाद भीड़ ने रंजीत को घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह घायल रंजीत को बचाकर सुभाषग्राम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता के चित्तरंजन अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायत सदस्य नारायण रॉय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला भीड़ द्वारा की गई पिटाई का प्रतीत होता है, लेकिन यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश या अन्य कारण तो नहीं था। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in