

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
महेशतल्ला: महेशतल्ला नगरपालिका के रवींद्रनगर के वार्ड संख्या 2 और 10 के कुदुसपाड़ा तथा आलमपुर मोहल्लों के बीच गुरुवार देर शाम हिंसक झड़प हो गई। झड़प के दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव और बमबाजी हुई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल फैल गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत कथित तौर पर एक युवती से हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर हुई। बताया जाता है कि इस मामले ने पहले से चल रही आपसी रंजिश को और भड़का दिया। दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव था, जो उस समय उग्र हो गया जब एक स्थानीय पंचायत बैठक में समाधान नहीं निकल पाया। बैठक के दौरान बहस बढ़ी और देखते ही देखते मामला हाथापाई से होते हुए हिंसक टकराव में बदल गया। हिंसा बढ़ते ही दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया और बमबाजी की। इससे आसपास के मकानों की खिड़कियां टूट गईं और कई लोग घायल हो गए। अचानक हुई इस घटना से इलाके में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही महेशतल्ला थाने की पुलिस, रैफ और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की और देर रात तक गश्त जारी रखी। घटनास्थल पर अब भी ईंट-पत्थरों के ढेर देखे जा सकते हैं। पुलिस ने इलाके में ड्रोन सर्विलांस भी शुरू किया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। स्थानीय पार्षद सुमन राय चौधरी ने बताया कि यह घटना दो पाड़ों के बीच आपसी विवाद के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस पूरी तरह सतर्क है। डायमंड हार्बर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।