मथुरापुर की लक्ष्मी पूजा में पेरिस के ओपेरा हाउस की झलक

इस वर्ष की थीम: "आमार सोनार बांग्ला" पूजा 19वें वर्ष में कर रही है प्रवेश देवी को डेढ़ किलो सोने के आभूषणों से सजाया गया
मथुरापुर में लक्ष्मीपूजा को केंद्र कर पेरिस के प्रसिद्ध ओपेरा हाउस की तर्ज़ पर बना भव्य पंडाल
मथुरापुर में लक्ष्मीपूजा को केंद्र कर पेरिस के प्रसिद्ध ओपेरा हाउस की तर्ज़ पर बना भव्य पंडाल
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

मथुरापुर: मथुरापुर में इस बार लक्ष्मी पूजा खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सदीयाल जनकल्याण समिति और 'हम सब भाई-भाई क्लब' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस पूजा में पेरिस के प्रसिद्ध ओपेरा हाउस की तर्ज़ पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। पंडाल के अंदर बंगाल के ग्रामीण जीवन की झलकियों को भी सुंदरता से दर्शाया गया है। इस वर्ष की पूजा की थीम "आमार सोनार बांग्ला" रखी गई है। पूजा का यह आयोजन अपने 19वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। देवी लक्ष्मी की प्रतिमा को लगभग डेढ़ किलोग्राम सोने के आभूषणों से सजाया गया है, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रविवार शाम को पूजा का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। दुर्गापुर के सांसद व प्रसिद्ध क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने पूजा का उद्धाटन किया। खास बात यह है कि इस आयोजन में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों की सहभागिता देखने को मिल रही है। पूजा समिति में मुस्लिम समुदाय के लोग भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय है।

पूजा में झाड़-फानूस, मोरपंखी नौका और विभूतियों को श्रद्धांजलि ने खींचा ध्यान

सांसद बापी हालदार इस पूजा के मुख्य संयोजक हैं। उन्होंने बताया कि पंडाल को फाइबर और प्लाईवुड से बनाया गया है। इसके भीतर 40 फुट लंबा भव्य झाड़-फानूस लगाया गया है। मां लक्ष्मी को मोरपंखी नौका में भगवान गणेश के साथ आते हुए भी चित्रित किया गया है। पंडाल के बाहर महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को भी संजो रहा है। पूजा के अवसर पर 13 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा रक्तदान शिविर और वस्त्रदान का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा, सांसद खलीलुर रहमान, सांसद मिताली बाग, सुंदरवन पुलिस के एसपी कोटेश्वर राव, विधायक अलोक जलदाता, कुलपी के विधायक जोगरंजन हालदार और दक्षिण 24 परगना जिला परिषद की सभाधिपति नीलिमा मिस्त्री विशाल व अन्य मौजूूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in